उरई--------:( ब्यूरो रिपोर्ट भारतNews Nation 24) उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन के माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कैलोर में दो दिन पहले परिवार को नशीला पदार्थ खिलाकर अचेत करने के बाद अष्टधातु की राधाकृष्ण की कीमती मूर्ति चोरी करने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर मूर्तियां बरामद कर ली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूर्ति चोरी का खुलासा करते हुए जालौन एसपी रवि कुमार ने बताया कि ग्राम कैलोर में राजबहादुर सिंह के घर उसके बेटे के दोस्त बनकर आए युवक ने समोसा व जूस में नशीली गोलियां मिलाकर परिवारीजनों को खिला दी थी। जिससे परिवारीजन अचेत हो गए थे। इसके बाद आरोपी ने अपने तीन साथियों के साथ घर में बने प्राचीन राधाकृष्ण मंदिर से बेशकीमती अष्टधातु की मूर्तियां चोरी कर ली थी। राज बहादुर सिंह की तहरीर पर माधौगढ़ कोतवाली में नीरज कुर्मी निवासी कोंच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। चोरी खुलासे के लिए एसओजी सर्विलांस थाना पुलिस को लगाया गया था। पुलिस ने बुधवार की सुबह सिंचाई विभाग के गेस्टहाउस बंगरा के पास से बीरू प्रजापति निवासी सामुही थाना सजेती, नरेंद्र कुमार निवासी रेठारी थाना कुरारा जनपद हमीरपुर व आनंद कुमार निवासी पाटनपुर थाना विमार हमीरपुर को चोरी गई मूर्तियों के साथ गिरफ्तार कर लिया। जबकि मुख्य आरोपी नीरज फरार हो गया। चोरों के पास से पुलिस ने एक बाइक भी बरामद की है। पकड़े गए आरोपी बीरू ने पूछताछ में बताया कि नीरज उरई जेल में बंद था। तभी उसकी दोस्ती राजबहादुर के पुत्र राजा से हो गई थी। जेल से छूटने के बाद नीरज राजबहादुर के घर भी आने जाने लगा था। तभी उसने घर के मंदिर में मूर्तियां देख कर चोरी की योजना बनाई और 24 अक्तूबर को सभी ने मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाल प्रवीण कुमार, उपनिरीक्षक कमलेश प्रजापति, कुलभूषण सिंह, जीतेन्द्र सिंह, नरेश सिंह सहित तीनों टीमों के पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment