मुखबिर की सूचना पर ट्रक की स्टैफनी से करोड़ों की हीरोइन बरामद आटा थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Wednesday, 27 October 2021

मुखबिर की सूचना पर ट्रक की स्टैफनी से करोड़ों की हीरोइन बरामद आटा थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता


उरई/ आटा----------: (ब्यूरो रिपोर्ट भारत News Nation 24)
उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन के आटा थाना क्षेत्र के हाईवे पर बुधवार की देर शाम पुलिस ने सटीक सूचना पर कानपुर जा रहे ट्रक को चेकिंग के लिए रोका। ट्रक के नीचे लगी स्टेपनी से पुलिस को सफेद रंग का नशीला पाउडर बड़ी मात्रा में मिला। पुलिस ने चालक और क्लीनर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। एसपी रवि कुमार ने बताया कि बरामद पदार्थ हेरोईन बताया जा रहा है। जिसकी कीमत करोड़ों में हो सकती है। फिलहाल नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो की टीम जांच कर रही है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने बताया कि दो दिनों से सूचना मिल रही थी कि नशीले पदार्थ की बड़ी खेप जिले से गुजरने वाली है। जिसके चलते शाम के वक्त लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। बुधवार की शाम सात बजे के आसपास जब कानपुर की ओर जाता संदिग्ध ट्रक को टोल के पास रोककर जांच पड़ताल की गई। तो उसकी स्टेपनी में टायर के नीचे सफेद पाउडर के बड़ी संख्या में पैकेट मिले। ट्रक के चालक और क्लीनर को तत्काल हिरासत में ले लिया गया और अधिकारियों को सूचना दी गई। मामला बड़ा देख लखनऊ से नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो की टीम को भी आटा बुलाया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार मादक पदार्थों के तस्कर ट्रक के आगे अथवा पीछे किसी दूसरी गाड़ी से चल रहे थे। पुलिस की चेकिंग देख वे भाग निकले। एसपी का कहना है कि टीम के मुताबिक नशीला पदार्थ हेरोईन लग रहा है, जिसकी कीमत करोड़ों में हो सकती है। फिलहाल पूछताछ में सामने आया है कि ट्रक राजस्थान जा रहा था। 
देर रात थाने पहुंचकर एएसपी राकेश सिंह ने बताया कि जांच पड़ताल के पता चला नौ किलो हेरोईन है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रुपये की कीमत है।


No comments:

Post a Comment

Pages