उरई------: ब्यूरो रिपोर्ट-----: भारत News Nation 24 उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन सदर कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता चोरी की छह बाइकों सहित दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक वाहन चोर मौके से भाग गया है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।। प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रविवार की रात बजीदा मोड़ के पास से मरघट नया पाठकपुरा निवासी अर्जुन तिवारी व कोंच बस स्टैंड के पीछे नया पाठकपुरा निवासी अमन उर्फ बॉबी को पकड़ लिया। जबकि नया पाठक पुरा स्वर्गधाम निवासी राकेश अहिरवार मौके से भाग गया।पकड़े गए लोगों के निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की छह बाइकें बरामद की। पकड़े गए वाहन चोरों ने बताया कि 12 जून को उमरारखेड़ा स्थित शराब ठेका के पास से एक बाइक चोरी की थी। वही अन्य बाइकों की नंबर प्लेंटे बदलकर गलत नंबर की प्लेट लगा दी थी।
पुलिस पूछताछ में चोरों ने बताया कि बाइक चोरी कर वह उन्हें बेंच देते थे। उससे जो पैसा मिलता था। वह आपस में बांटकर अपने शौक पूरा करते थे। सीओ गिरजाशंकर त्रिपाठी ने बताया कि पकड़े गए अमन उर्फ बॉबी पर शहर कोतवाली में 12 मामले विभिन्न धाराओं में पहले से ही दर्ज हैं। जबकि अर्जुन पर तीन मामले दर्ज हैं। पुलिस भागे चोर राकेश की तलाश में जुटी हुई है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Bharat News Nation 24
No comments:
Post a Comment