उरई जालौन---------: उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 लॉक डाउन4 के दौरान जनपद जालौन में कोरोना संक्रमित की सँख्या पहुची 42 आपको अवगत करते चले कि पूर्व में राजेन्द्रनगर उरई के व्यक्ति की कोरोना के कारण झाँसी में मृत्यु हो गयी थी, जिनकी काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग करायी गयी, जिसमें सर्वोदय नगर(सर्वोदय इंटर कालेज के पास) उरई एक महिला जो उनके घर दूध लेने आती है। उनकी रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटव आयी है। इस प्रकार जनपद में कोरोना पाॅजिटिव की कुल संख्या 42 हो गयी है, जिसमें से 02 की मृत्यु एवं 29 व्यक्ति ठीक हो चुके है। वर्तमान में जनपद में कोरोना पाॅजिटिव की कुल संख्या 11 हो गयी है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Bharat News Nation 24
No comments:
Post a Comment