अखिल भारतीय बढ़ई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय विश्राम शर्मा के निजी सचिव बने - अवलेश - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Friday, 15 May 2020

अखिल भारतीय बढ़ई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय विश्राम शर्मा के निजी सचिव बने - अवलेश





लखनऊ --------: अखिल भारतीय बढ़ई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री विश्राम शर्मा जी ने अखिल भारतीय बढ़ई महासभा के राष्ट्रीय सचिव के पद पर कार्यरत अवलेश कुमार शर्मा को अपना निजी सचिव मनोनीत किया है।
अवलेश कुमार शर्मा ने कहा कि  राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री विश्राम शर्मा जी ने मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी है । मैं उसे पुर्ण निष्ठा पूर्वक निर्वाहन करूंगा। अवलेश कुमार शर्मा ने कहा कि अगर आप में समाज सेवा का विशुद्ध सरोकार है। तो आपको सफलता अवश्य मंजिल तक पहुँचा देगी। 
चाहे आप एक छोटे से कस्बे से ही क्यों न हो। लगन एवं परिश्रम की बदौलत आज एक युवा समाजसेवी ने साबित कर दिया है। कि सच्ची लगन से कामयाबी कदम चूमती है। 
 उनके मनोनयन पर अखिल भारतीय बढ़ई महासभा के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यों ने उन्हें बधाई दी।

No comments:

Post a Comment

Pages