बिसौली (बदायूँ)---:
उत्तर प्रदेश लॉकडाउन में अपनी बहन की सहेली को अपने घर मे बुलाकर किशोरी की लूट ली आबरू ।खून से लथपथ अपनी काया और अपनी लूटी हुई इज्जत को लेकर जब अपने घर पहुची ,तो परिबार बालो के पैर तले जमीन खिसक गई ।आपको बता दे नगर के एक नामचीन मोहल्ला की किशोरी के चाचा ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया की ,उसी के मोहल्ले का एक युवक ने उसकी 14 वर्ष की भतीजी को किसी बहाने से अपने घर बुला लिया ।घर मे युवक ने किशोरी के साथ जबरन रेप किया । किशोरी चीखी तो कामांध युवक ने उसके मुंह मे कपड़ा ठूस रखा था ।वहसी दरिंदे के चंगुल से किसी तरह किशोरी झूट कर खून से लथपथ अपनी काया को देखकर से सभी के होश उड़ गए।आपको बता दे की किशोरी के पिता का काफी समय पूर्व मृत्यु हो चुकी है । बताते है की युवक पहले किशोरी की माँ के फोन पर काफी कॉल कर रहा था ।तभी युवक ने उसकी माँ से कहा की उसकी बहन उसे बुला रही है ।तभी उसकी माँ ने उसे भेज दिया ।देर शाम तक पुलिस के पास तहरीर दी जा चुकी है ।
बर्जन
मामले की तहरीर थाने में दी जा चुकी लड़की का मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा मामले की जांच कर दोषी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी ।
Co राघवेंद्र सिंह राठौड़। ब्यूरो रिपोर्ट-अखिलेश कुमार मिश्रा
बढिया
ReplyDelete