नाधा (बदायूं) - न्यू ऑक्सफोर्ड कन्या हाईस्कूल नाधा में हाईस्कूल में पारूल गुप्ता ने 463 अंक पाकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। आपको बता दें कि कस्बा नाधा निवासी पारूल गुप्ता रिषीपाल गुप्ता की बेटी है।
विद्यालय में हाईस्कूल प्रथम आने पर पारूल गुप्ता के पिता ने कहा कि हमारी बेटी ने हाईस्कूल में अच्छे अंक पाकर हमारा और अपने विद्यालय का नाम रोशन किया है। पारूल गुप्ता ने कहा कि मैं आगे की पढ़ाई कर टीचर बनना चाहती हूं। इसी पारूल गुप्ता के पूरे परिवार में खुशी की लहर है। आपको बता दें कि पारूल गुप्ता उत्तर प्रदेश राज्य के जनपद बदायूँ की तहसील सहसवान के कस्बा नाधा की निवासी हैं।
No comments:
Post a Comment