उरई (जालौन---------:,( रिपोर्ट अतुल शास्त्री भारत News Nation 24)उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन दोस्त की शादी से लौट रहे बाइक सवार दो युवकों को एनएच 27 झांसी-कानपुर हाईवे स्थित पिरौना के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। पुलिस ने हाईवे की एंबुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। दूसरे युवक की हालत गंभीर होने पर ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया। बाइक चलाने वाला युवक हेलमेट नहीं लगाए थे।
झांसी जनपद के ओरछा गेट निवासी कैलाश का 25 वर्षीय पुत्र नीरज अपने दोस्त राहुल (26) के साथ बाइक से रविवार को दोस्त की शादी में शामिल होने कोंच आया था। देर रात युवक कोंच से झांसी लौट रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक झांसी कानपुर हाईवे स्थित एट थानाक्षेत्र के पिरौना के पास पहुंची। तभी किसी वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और परिजनों को हादसे की जानकारी दी। अस्पताल में डाक्टरों ने नीरज को मृत घोषित कर दिया। चचेरे भाई जितेंद्र ने बताया कि नीरज की शादी अगले माह की 19 व उसकी बहन की शादी 26 नवंबर को होनी थी। इस कारण घर में हंसी खुशी का माहौल था। युवक के मौत की सूचना मिलने पर घर में कोहराम मच गया। उसकी मौत से मां कुसमा, बहनें रचना, अर्चना, भाई योगेश का रो-रोकर बुरा हाल है। युवक फर्नीचर बनाने का काम कर अपना भरण पोषण करता था।
No comments:
Post a Comment