जालौन उरई------- : (रिपोर्ट -आशीष पाठक भारत न्यूज़ नेशन 24 नेटवर्क) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन में चौरासिया महासभा के प्रदेशाध्यक्ष व अपना दल एस के युवा मंच के राष्ट्रीय महासचिव माननीय विजय चौरासिया जी का सोमवार को उरई नगर आगमन पर संकट मोचन मंदिर पर भव्य स्वागत किया गया।
सोमवार को उरई नगर आगमन पर माननीय अध्यक्ष विजय चौरसिया जी का उरई के समस्त चौरासिया समाज जालौन द्वारा संकट मोचन मंदिर पर माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया।इसके बाद प्रदेश मंत्री चौरासिया महासभा अशोक चौरासिया के आवास पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेशाध्यक्ष विजय चौरासिया ने सभी पदाधिकारियों को संगठन मजबूत बनाने पर बल दिया।इस मौके पर प्रदेश मीडिया प्रभारी रत्नम चौरसिया एडवोकेट , जिलाध्यक्ष उन्नाव शिवम चौरसिया एवं प्रदेश कार्यालय प्रभारी सुनील पाल, युवा प्रदेश मंत्री ऋतिक चौरासिया,जिलाध्यक्ष मोहन चौरासिया,जिलाउपाध्यक्ष दिनेश चौरासिया,जिलाउपाध्यक्ष धर्मेंद्र चौरासिया,युवा जिला प्रभारी मोहित चौरासिया,युवा जिलाध्यक्ष अमन चौरासिया,शिवकुमार चौरासिया,ओमप्रकाश चौरासिया,अशर्फी चौरासिया पीलीकोठी आदि मौजूद रहे।
अशोक चौरसिया
प्रदेश मंत्री
No comments:
Post a Comment