जालौन उरई -------:(रिपोर्ट- अतुल शास्त्री भारत News Nation 24)उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन के ऐर क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य के प्रबल दावेदार कैलाश राजपूत ददरी ने किया अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार
जनपद जालौन उरई- बहुजन समाज पार्टी से जिला पंचायत क्षेत्र ऐर से सदस्य पद के उम्मीदवार कैलाश राजपूत ददरी ने कुईया व धरगुवा में आज लोगों के बीच जा कर उनकी समस्याओं को सुना व जाना और बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया
कैलाश राजपूत ददरी के समर्थन में गांव के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और खास तौर पर युवाओं में अधिक जोश देखने को मिला।
अपने चुनावी प्रचार में कैलाश राजपूत ददरी ने लोगों से मूलभूत सुविधाएं- सड़क, पानी, बिजली आदि को दुरुस्त करने का वादा किया।
No comments:
Post a Comment