जालौन न्यूज़
Big Briking भारत News Nation 24
👉 10 मई सुबह 7:00 बजे तक कर्फ्यू रहेगा लागू।।
👉 मंडिया सुबह 6:00 बजे से 11:00 बजे तक ही खुल सकेंगी।
👉 डेरी सुबह 6:00 से 11:00 और शाम 5:00 से 7:00 बजे तक खुल सकेगी।
👉 सभी बैंक, बीमा कार्यालय 10:00 से 2:00 तक खुलेंगे।
👉किराना की दुकान है सुबह 6:00 से 11:00 बजे तक ही खुलेंगी।
👉 बसों को छोड़कर निजी वाहनों पर आवागमन भी प्रतिबंधित।
👉 सुबह 11:00 बजे के बाद आवागमन प्रतिबंधित।
👉 सभी सार्वजनिक स्थानों पर प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंध है।
👉 कोविड कार्य के अलावा समस्त राजकीय कार्यालय बंद रहेंगे।
👉 विवाह में 50 से अधिक की उपस्थिति नहीं, 3 घंटे की अनुमति।
👉 प्रोसेस्ड फूड, मिठाई, रेस्टोरेंट्स, होटल बंद इनकी सिर्फ होम डिलीवरी ही मान्य होगी।
👉 पेट्रोल पंप और एलपीजी सेवा सुबह 7:00 से दोपहर 12:00 बजे तक ही खुलेगी।
👉 निर्माण सामग्री की दुकानें खोलने की अनुमति नहीं होगी।
👉 गाइडलाइन का पालन ना करने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी-प्रशासन
अतुल शास्त्री (संवाददाता जालौन)
No comments:
Post a Comment