उरई/जालौन--------: (ब्यूरो रिपोर्ट भारत News Nation 24) उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन ग्राम पंचायत अधिकारी ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति की बैठक रविवार को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के कार्यालय में संगठन के अध्यक्ष रामबिहारी वर्मा की अध्यक्षता में हुई। इसमें प्रांतीय प्रतिनिधि रमेश उदैनिया ने कहा कि गोशालाओं में दुर्दशा के लिए सचिव को जिम्मेदार ठहरा दिया जाता है। जबकि गोशाला संचालन के लिए प्रधान के साथ-साथ छह विभागों के कर्मचारी भी शामिल होते है। जिन्हें अपने अपने दायित्व निभाने होते है। इसके बावजूद सचिवों का उत्पीड़न किया जा रहा है।
अश्वनी गुबरेले ने कहा कि पंचायतों के निरीक्षण के नाम पर सचिवों का उत्पीड़न किया जा रहा है। सतीश वर्मा ने कहा कि पंचायत सेक्टर आवंटन में भौगोलिक स्थिति का पालन नहीं किया गया है। मनमाने तरीके से एक गांव से 15 से 20 किलोमीटर दूर दूसरे गांव का चार्ज दे दिया गया है। जिससे सचिव परेशान है। महामंत्री हरीश राठौर व नौशाद अली ने कहा कि कर्मचारी अपने दायित्वों का ईमानदारी से पालन करें। उत्पीडन करने वाले अधिकारियों के खिलाफ संघर्ष का बिगुल फूंका जाएगा। इस दौरान पवन तिवारी, प्रवीर रत्नम, साधना राठौर, प्रमोद स्वर्णकार, अरुण कुमार, महेंद्र सिंह, मनोज चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment