जबरन महिला को स्कॉर्पियो में अगवा कर ले जा रहे युवक स्कॉर्पियो छोड़कर भागे - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Sunday, 31 October 2021

जबरन महिला को स्कॉर्पियो में अगवा कर ले जा रहे युवक स्कॉर्पियो छोड़कर भागे

कदौरा /जालौन -----------: (ब्यूरो रिपोर्ट भारतNews Nation 24) उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन के विकासखंड कदौरा थाना क्षेत्र ग्राम गरेही गांव में देर शाम स्कापियों में अपहरण कर ले जा रहे एक महिला व युवक ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर आसपास गुजर रहे ग्रामीण को देख स्कार्पियो सवार दोनों को छोड़कर मौके से भाग गए। ग्रामीणों ने मामले की सूचना थाना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को थाने ले आई। पुलिस की पूछताछ में महिला बताया है कि उसने दूसरी शादी कर ली है और वह अपने देवर के साथ शनिवार देर शाम जिला हमीरपुर जा रही थी। रास्ते में पहले पति ने जबरन अगवा कर लिया था। गांव से गुजरने पर उसने शोर मचा दिया और ग्रामीणों ने उसे बचा लिया।


पुलिस पूछताछ में विवाहिता ने बताया कि वह हमीरपुर जनपद के ललपुरा गांव की निवासी है। उसको स्कार्पियो से ले जाने वाला और कोई नहीं था। बल्कि उसका पहला पति और उसके साथी थे। उसने बताया कि उसकी पहली शादी थाना आटा के ग्राम बारा कुसमरा निवासी एक युवक के साथ 11 जून 2015 को हुई थी। पति शराब का लती था और अक्सर मारपीट करता था। जिससे परेशान हो कर उसने एक वर्ष पहले उसे छोड़कर मायके में रहने लगी। 15 दिन पहले माता पिता ने उसकी शादी ग्राम विदोखर छानी थाना बिंबार हमीरपुर निवासी युवक के साथ कर दी।
शनिवार की दोपहर वह अपने देवर के साथ बाइक से ललपुरा से विदोखर जा रही थी। तभी बंडे मवई के पास स्कार्पियो सवार लोगों ने बाइक को रोक कर उसे व देवर को स्कार्पियो से अगवा कर लिया। ये लोग हमदोनों को अपने गांव बारा कुशमरा ले जा रहे थे। तभी ग्राम गरेही के पास उसने शोर मचा दिया। तब ये लोग छोड़ कर भाग गए। महिला ने आरोप लगाया कि उक्त लोगों ने सोने की झुमकी, मंगलसूत्र, अंगूठी व 18 हजार रुपये भी छीन लिए है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्रनाथ यादव ने कहा कि घटना हमीरपुर जनपद की है उन्होंने बिंबार पुलिस को सूचना दे दी है। अभी तहरीर नहीं मिली है मामले की जांच की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Pages