जालौनउरई------:( report Ashis Pathak Bharat News Nation 24 network) उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन के जालौन कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता जालौन कोतवाली पुलिस ने गश्त के दौरान चरस की तस्करी करते एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार आप को घटना से अवगत करा दें चला कि जालौन कोतवाली निरीक्षक रमेश चन्द्र मिश्रा की अगुवाई में उनकी टीम ने जीतेंद्र सिंह पुत्र श्री शिवमंगल सिंह राजपूत निवासी ग्राम मोहनपुर कुदारी थाना जालौन जनपद जालौन को देसी शराब ठेका कोच रोड कस्बा व थाना जालौन के पास आज दिनांक 25.09.2020 को समय करीब 9:15 बजे 200 ग्राम नाजायज चरस के साथ थाना जालौन पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है
गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया है
No comments:
Post a Comment