जालौन उरई ------:उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन आज दिनांक 25 सितंबर 2020 प0 दीन दयाल की पुण्यतिथि ग्राम शहजादपुरा में मनाई गई जिस के *मुख्य अतिथि माननीय घनश्याम अनुरागी पूर्व सांसद एवं विशिष्ट अतिथि प्रलुब्य निरंजन जी रहे* यह कार्यक्रम बूथ अध्यक्ष अंजनी गुप्ता की अध्यक्षता में उनके आवास पर संपन्न हुआ *जिसके संयोजक नीरज वर्मा पूर्व प्रत्यासी जिलापंचायत सदस्य शहजादपुरा रहे* उसके पश्चात नीरज वर्मा एवं दयाराम वर्मा परशुराम वर्मा जी के घर जाकर कार्यक्रम को सफल बनाया एवं लोगों से भारतीय जनता पार्टी के बारे में चर्चा हुई आने वाले चुनाव में किस तरह से बढ़ोतरी हो इसके रणनीति तैयार की गई और वही पूर्व सांसद घनश्याम अनुरागी जी ने सभी का आभार प्रकट किया और उन्होंने कहा हम आप लोगों के साथ हैं आपके सुख दुख में कदम से कदम मिलाकर चलते रहेंगे साथ में ग्राम के लोग आनंद तिवारी,गोविंद, महाराज सिंह पाल कोटेदार, साहब सिंह कुशवाहा,गजेंद्र भदौरिया,मुस्तकीम, दयाराम वर्मा, अभिषेक, उदयभान, टिंकू ,विनय, स्तकीम खान, इबरार, मनोज गुसाई, गोलू तिवारी, आदि लोग मौजूद रहे
रिपोर्ट-- विनय पाँचाल
भारत न्यूज़ नेशन 24
Mb📲--9919994800
No comments:
Post a Comment