पुत्री के साथ छेड़खानी का विरोध करने पर दबंगों ने घर के बाड़े में लगाई आग - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Monday, 22 February 2021

पुत्री के साथ छेड़खानी का विरोध करने पर दबंगों ने घर के बाड़े में लगाई आग

 उरई जालौन------:( रिपोर्ट आशीष पाठक भारत News Nation 24 )उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन के कोतवाली जालौन क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में शौचक्रिया से वापस आ रही किशोरी के साथ छेड़खानी के विरोध करने पर आरोपियों ने उसके घर के जानवरों के बाड़े में आग लगा दी। जिससे करीब 40 हजार रुपये का नुकसान का आरोप है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिली है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जगनेवा निवासी एक महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी पुत्री शाम को शौच क्रिया के लिए गांव से बाहर गई थी। जब वह वापस लौट रही थी तभी रास्ते में घात लगाए बैठे दो युवकों व उसके साथियों ने जबरन उसे रोक लिया और उसके साथ छेडख़ानी करने लगे। जब उसने विरोध किया तो उसके पीछे पीछे सभी घर आ धमके और गालीए गलौज करने लगे। पुत्री के साथ छेडख़ानी और गाली गलौज करते देख जब उसने मना किया तो उक्त दबंगों ने जानवरों के बाड़ा में आग लगा दी। सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक उसका लगभग 40 हजार रुपये का नुकसान हो चुका था। पीड़ित महिला ने पुलिस से उसके नुकसान की भरपाई व उक्त युवकों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


No comments:

Post a Comment

Pages