उरई जालौन --------:रिपोर्ट- शिवबालक सिंह राजावत भारत News Nation 24)माधौगढ में फिर दिखा रफ्तार का कहर ।आज दिनांक 14 अप्रैल 2021 को दोपहर लगभग. 3 बजे ऊमरी रोड माधौगढ पर किसी बड़े बाहन ने जालौन खुरद निबासी भागीरथ पुत्र सुखलाल के टक्कर मार दी राहगीरों ने तुरंत सूचना कोतबाली माधौगढ को दी मौके पर पहुंचे एस आई योगेन्द्र सिह ने अपने हमराही साथियों के साथ घायल व्यक्ति को तुरन्त ही अपने साथ ले जाकर पार्थमिक स्वास्थ्य केन्द्र माधौगढ में भर्ती कराया। एवम उनके घर बालो को भी सूचना दी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Bharat News Nation 24
No comments:
Post a Comment