तेज आवाज करने वाली गाड़ियों के विरुद्ध कार्यवाही शुरू - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Friday, 23 October 2020

तेज आवाज करने वाली गाड़ियों के विरुद्ध कार्यवाही शुरू

 जालौन उरई -------:(रिपोर्ट-  अतुल शास्त्री भारत न्यूज़ नेशन 24 network Jalaun) उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन वैश्विक महामारी कोरोनावायरस संतो को बदनाम करते हुए  जालौन तेजतर्रार जालौन पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश ‌ मैं उरई सर्किल क्षेत्र के सी ओ संतोष कुमार  ने पुलिस टीम के साथ मिलकर टू व्हीलर  गाड़ियां  का  चेकिंग अभियान शुरू किया जिसमें  बुलेट व अन्य गाड़ियों के तेज़ आवाज वाले साइलेंसर यूज करने वाले गाड़ी मालिकों के खिलाफ कार्यवाही की। 13-14 गाड़ियों को सीज किया गया। कार्यवाही के दौरान गाड़ी मालिकों में रही दहसत।

No comments:

Post a Comment

Pages