2 माह पहले बिहार से 28 वर्षीय पत्नी को शादी कर लेकर आए युवक ने कुएं में धकेला - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Tuesday, 4 July 2023

2 माह पहले बिहार से 28 वर्षीय पत्नी को शादी कर लेकर आए युवक ने कुएं में धकेला

उरई/ जालौन -------:(ब्यूरो रिपोर्ट भारत News Nation 24)उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन मैं एक मामला सामने आया है जहां पर जनपद की कोंच तहसील क्षेत्र के अंतर्गत   एक पति ने अपनी पत्नी को कुएं में धक्का दे दिया और भाग गया। सुबह जब लोगों ने महिला के चीखने की आवाज सुनी तो कुएं में झांका जहां एक महिला कमर तक पानी में खड़ी दिखाई दी। सूचना पर पहुंची नदीगांव पुलिस ने महिला को कुएं में निकालकर इलाज कराया। बताया गया है कि कुएं में पानी कम होने की वजह से महिला की जान बच गई। महिला ने पति पर ही कुएं में धकेलने का आरोप लगाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको घटना से अवगत कराते चला कि जनपद जालौन के कोच तहसील के  अंतर्गत कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम खुटैला निवासी सियाराम दो माह पहले ही बिहार प्रांत से वंदना (28) को ब्याह कर लाया था। मंगलवार की सुबह नदीगांव थाना क्षेत्र के ग्राम सलैया से 700 मीटर की दूरी पर खलिहान स्थित एक पुराने कुएं से वंदना के चीखने की आवाज सुनकर वहां पहुंचे ग्रामीणों ने जब कुएं के अंदर झांककर देखा तो उसमें वंदना कमर तक पानी में डूबी खड़ी नजर आई।ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाना पुलिस को दी। प्रभारी थानाध्यक्ष उमाकांत ओझा ने चारपाई रस्सी आदि के सहारे वंदना को बाहर निकलवाया। सिर में चोट आने के चलते उसे नदीगांव सीएचसी ले जाया गया। जहां से चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। इस मामले को लेकर वंदना ने पुलिस को बताया कि पति सियाराम ने ही उसे कुएं में धकेल दिया था। इधर, पति का कहना है कि सोमवार को वह पत्नी को साथ लेकर कोंच गया हुआ था और शाम को घर लौटते समय रास्ते में वह लघुशंका करने लगा था तभी पत्नी वंदना मौके से गायब हो गई थी। थानाध्यक्ष का कहना है कि मामले की जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Pages